जालंधर : रोड रेज की घटना , युवक ने ASI पर चढ़ा दी गाडी, दूर तक घसीटते हुए ले गया देखे पूरी वीडियो, किस तरीके से पुलिस मुलाज़िमों ने पकड़ की खातिरदारी !

0
2869

जालंधर
सुखविंदर बग्गा / ईशान जुनेजा

रोड रेज की एक घटना में शहर के मिल्क बर चौक में कार सवार युवक एएसआइ को अपनी कार के बोनट पर घसीटता हुआ ले गया। हालांकि इस बिगड़ैल युवक को तुरंत पुलिस ने थोड़ी दूरी पर जाकर क़ाबू कर लिया। मामले को लेकर और जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों के अनुसार मिल्क बार चौक पर नाके पर खड़े मुलाजिमों ने एरटिगा कार को रुकने का इशारा किया तो युवक ने वहां तैनात थाना छह के एएसआई मुल्ख राज पर कर चढ़ाने की कोशिश की। एएसआइ को उक्त युवक काफी दूर तक बोनेट पर घसीटता ले गया।एडिशनल एसएचओ गुरदेव सिंह ने पीछा करके युवक को बाकी कर्मियों के साथ मिलकर क़ाबू किया। उसे हिरासत में लेकर थाना 6 ले गए हैं। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है।

online delivery in jalandhar
online delivery in jalandhar