जालंधर में सुबह सुबह ट्रैफिक पुलिस कि कार्यवाही , स्कूली बसों और ऑटो पर कसा गया शिकंजा और काटे गए चालान

0
1318

जालंधर
ईशान जुनेजा

बीते दिन पंजाब के संगरूर जिले में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें कि स्कूल वैन में आग लगने से चार बच्चो कि दर्दनाक मौत हो गयी थी |

traffic police in action

आज हादसे के दो दिनों बाद जालंधर ट्रैफिक पुलिस कि नींद खुली है और जालंधर के कई चौराहो पर सोमवार सुबह स्कूली बसों और ऑटो को रोक कर उनको चेक किया गया और देखा कि बस और ऑटो कही ओवरलोड तो नहीं और क्या उनके कागज़ात पूरे है | इसी चेकिंग के आधार पर नियमो कि धज्जियाँ उड़ाने वालो के चालान भी काटे गए है |