सुखविंदर बग्गा
सूर्या एंक्लेव में सड़क पर दौड़ रही फोर्ड आईकॉन कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से पहले धुआं निकला। गाड़ी में सवार दो सगे भाई धुआं निकलता देखकर तुरंत दरवाजा खोलकर बाहर भागे। वे जैसे ही बाहर निकले, दो मिनट के अंदर ही कार धू धू कर जलने लगी।
कार में से आग की लपटें निकलती देख उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया। करीब बीस मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक उनकी गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
कार के मालिक अनिल गुप्ता ने बताया कि उनकी फैक्ट्री इंडस्ट्री एरिया में है। वह अपने भाई के साथ अपनी फोर्ड आईकॉन कार में फैक्टरी के लिए निकले थे। घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि कार के बोनट में से धुआं निकलता दिखाई दिया। वे दोनों भाई नीचे उतरे। उन्होंने जैसे ही बोनट खोला, आग की लपटें निकलनी शुरू हो गईं।
वह दोनों गाड़ी से पीछे हट गए। इससे पहले कि वह किसी को मदद के लिए बुला पाते, गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। तब उन्होंने दमकल विभाग को फोन किया, जिन्होंने आकर आग बुझाई।अनिल गुप्ता ने कहा कि उन्होंने हाल ही में गाड़ी की सर्विस भी करवाई हुई थी। उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि गाड़ी को आग कैसे लगी।
दुर्घटना के दौरान मौके पर आसपास लोग भी इकट्ठा हो गए लेकिन दमकल विभाग के आने से पहले कोई भी आग नहीं बुझा पाया।