ORTHONOVA HOSPITAL JALANDHAR में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने हस्पताल मैनजमेंट पर लागए गंभीर आरोप

0
1357

ORTHONOVA HOSPITAL JALANDHAR में काम करने वाली महिला कर्मचारी ने हस्पताल मैनजमेंट पर लागए गंभीर आरोप जालन्धर की नकोदर रोड पर एक निजी हस्पताल के डॉक्टर पर हस्पताल में काम करने वाली महिला कर्मचारी प्रिया ने आरोप लगाया कि हस्पताल के डॉक्टर द्वारा उसे के साथ आए दिन गाली गलौच की जाती है।

वही मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित लकड़ी ने कहा कि हस्पताल के सुपरवाइजर हरीश व उसके साथी द्वारा उस के साथ अक्सर गली गलोच व मारपीट करते है। इतना ही नही पीड़ित प्रिया ने कहा कि वह अस्पताल में बतौर रिसेप्शनिस्ट का काम पिछले 11 महीनों से कर रही है, आगे पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आधी रात को उसे मारपीट व गालीगलौज करके हस्पताल से हस्पताल के मालिक डॉक्टर हरप्रीत सिंह के कहने पर निकाल दिया गया।

इतनी प्रताड़ना सहने के बाद पीड़ित लड़की ने थाना 6 में लिखित शिकायत दी है और हस्पताल के मालिक डॉक्टर व सुपरवाइजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।