JALANDHAR : थूक लगाकर सड़क पर नोट फेंकने वाले को पकड़ा ! पीपीई किट पहनाकर टेस्‍ट के लिए भेजा अस्‍पताल, VIRAL NEWS की FULL REPORT

0
2524
Advertisement
PHILLAUR VIRAL NEWS

फिल्लौर
राज कुमार नंगल

फिलौर के पास गाँव बंछोवाल मे पारले जी फैक्टरी के आनंद प्रवासी मजदूर लेबर का काम कर रहा था. किसी वजह से दिमागी हालत ठीक नहीं होने की कारण वो फिल्लौरआकर घूमने लगा .जब उस के पास से 10रुपये का नोट गिरा तो किसी सिक्योरिटी गॉर्ड ने देखा और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

फिल्लौर की SHO मुख्तियार सिंह पूरी पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और डाक्टरों की टीम को सूचना दी. SHO ने मिडिया को जानकारी दी की उस व्यक्ति की हालत ठीक ना होने के कारण फैक्टरी के मैनेजर को बुलाया गया और 108 को भी इत्तिलाह कर दी गई है. फिल्लौर वालों को कहा के घबराने की कोई बात नहीं है और झूटी अफवाहों से सावधान रहे और अपने घरो में रहे .

Advertisement