जालंधर फगवाड़ा मुख्य मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा , देखे पूरी वीडियो हरियाणा रोडवेज की बस ट्राले से जा टकराई , कई घायल

0
2430

जालंधर

अमन नाहर

road accident on highway

जालंधर फगवाड़ा नेशनल हाईवे पर हरयाणा रोडवेज की बस एक टिपर ट्रॉले से जा टकराई . ट्रॉला मौके से फरार ओर बस हुई क्षतिग्रस्त . हादसे के बाद जख्मियों को निजी अस्पताल दाखिल करवया गया है ओर बाकी सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया | मौके की जानकारी मिलते ही पुलिस पीसीआर – 25 a पहुंची ओर तैनात ASI हरसुख सिंह ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की हादसा हुआ है , तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर पैसेंजर्स को मदद की , ओर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया ओर बाकी सवारियों को दूसरी बस में भेजा |